विराट कोहली ने बताया सुपर ओवर से क्या सीखा

वेलिंगटन
भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि न्यू जीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों के सुपरओवरों में छूटने से उन्होंने महत्वपूर्ण सीख मिली, आखिर तक शांतचित बने रहना और मौका मिलने पर वापसी करना।

न्यू जीलैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाई जबकि भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाई। कोहली मैच के बाद कहा, ‘पिछले दो मैचों में मैंने नयी सीख ली, जब विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आखिर तक शांतचित बने रहना और वापसी की कोशिश करना।’

पढ़ें,

न्यू जीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई। भारतीय कप्तान ने कहा कि लगातार दो सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से टीम के जज्बे का पता चलता है।

कोहली ने कहा, ‘हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने दो में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।’

संजू सैमसन मैच में खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन कोहली ने कहा कि एक समय वह केएल राहुल के साथ उन्हें सुपर ओवर के लिए भेजने की सोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘शुरू में हम सैमसन और केएल को सुपर ओवर में भेजने की सोच रहे थे, लेकिन तब केएल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी चाहिए।’

कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो शुक्रवार को विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने कहा, ‘सैनी ने अपनी तेजी से फिर प्रभावित किया। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व है।’

टाई मैचों में न्यू जीलैंड का रेकॉर्ड

पहली बार बोल आउट में हारा
न्यू जीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यू जीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 3-0 से जीती।

इंटरनैशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में कीवी टीम का रेकॉर्ड

बनाम कब स्कोर सुपर ओवर स्कोर मैदान नतीजा
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड (241/8, 50 ओवर), इंग्लैंड (241 ऑल आउट) इंग्लैंड (15/1), न्यू जीलैंड (15/1) बाउंड्री के दम इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार
वेस्ट इंडीज 2008 न्यू जीलैंड (155/7), वेस्ट इंडीज (155/8) वेस्ट इंडीज (25/1), न्यू जीलैंड (15/2) ऑकलैंड हार
ऑस्ट्रेलिया 2008 न्यू जीलैंड (214/6), ऑस्ट्रेलिया (214/4) न्यू जीलैंड (9/0), ऑस्ट्रेलिया (6/1) क्राइस्टचर्च जीत
श्रीलंका 2012 न्यू जीलैंड (174/7), श्रीलंका (174/6) श्रीलंका (13/1), न्यू जीलैंड (7/1) पल्लेकल हार
वेस्ट इंडीज 2012 वेस्ट इंडीज 139 (19.3 ओवर), न्यू जीलैंड (139/7, 20 ओवर) वेस्ट इंडीज (19/0), न्यू जीलैंड (17/0) पल्लेकल हार
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड 146/5 (11 ओवर), इंग्लैंड 146/7 (11 ओवर) इंग्लैंड (17/0), न्यू जीलैंड (8/1) ऑकलैंड हार
भारत 2020 भारत (179/5), न्यू जीलैंड (179/6) न्यू जीलैंड (17/0), भारत (20/0) हैमिल्टन हार
भारत 2020 भारत 165/8, न्यू जीलैंड (165/7) न्यू जीलैंड (13/1), भारत (16/1) वेलिंग्टन हार

नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण न्यू जीलैंड की कमान संभालने वाले टिम साउदी ने कहा कि उन्होंने भारत को मौके दिए जिसने इसका पूरा फायदा उठाया। साउदी ने कहा, ‘हमने खुद को जिस तरह की परिस्थितियों में रखा उसमें यह मुश्किल था। हमने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।’

शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट लिए और न्यू जीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर किया जिसमें कीवी टीम को केवल सात रन चाहिए थे। ठाकुर ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने इस तरह के कड़े मैच में जीत दर्ज की। हम इन दो मैचों में इससे अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। पिछले दो मैचों से हमने सीखा कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।’ सीरीज का आखिरी मैच रविवार को माउंट मौनगानुई में खेला जाएगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *