विकी कौशल की फिल्म 'भूत' के टीजर से डर गईं तापसी पन्नू, देखने के लिए रखी यह शर्त

विकी कौशल की फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे हर किसी से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्ममेकर करण जौहर हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीजर को पॉजिटिव रिऐक्शंस मिल रहे हैं।

मंडे को आएगा टीजर
विकी ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। साथ में लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर मंडे को रिलीज होगा।

तापसी ने रखी ये शर्त
विकी ने जैसे ही टीजर शेयर किया उनकी ‘मनमर्जियां’ को-स्टार तापसी पन्नू ने इस पर कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘अगर तुम हम सबको यह फिल्म दिखाना चाहते हो तो पहले मैं यह ध्यान रखूंगी कि तुम एक अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर सारी हॉरर फिल्में देखो।’

विकी और तापसी का मजेदार कन्वर्सेशन
इस पर विकी कौशल ने लिखा, ‘स्क्रीनिंग में मिलते हैं’ साथ ही किस वाला इमोजी भी बनाया।

इस पर तापसी ने लिखा, ‘तुमको मुझे यह दिखाने के लिए वाकई कोई बहुत अच्छी ट्रिक सोचनी पड़ेगी।’

डरावना है टीजर
बता दें कि फिल्म के 58 सेकंड के टीजर में लीड ऐक्टर विकी कौशल दिखाई दे रहे हैं जो कि किसी अनजानी लोकेशन में हैं। उनके साथी उनको ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। विकी एक अंधेरे कमरे में टहलते दिख रहे हैं साथ में टॉर्च लिए हैं। दीवारों पर उन्हें खून से सने हाथों के निशान दिखते हैं। वह कमरे में पहुंच जाते हैं जहां बहुत सारे हैंड प्रिंट हैं। वह दीवार के पास पहुंचते हैं जहां उन्हें कई सारे हाथ पकड़ लेते हैं। फिल्म का ट्रेलर 3 फरवरी 2020 को रिलीज होगा।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *