पता चला है कि एकदिवसीय टीम में रोहित की जगह लोकेश राहुल और पृथ्वी साव के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। सफेद गेंद के फॉर्मेट में अग्रवाल का चयन तार्किक फैसला है क्योंकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दौरान जब शिखर धवन घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे तो उन्होंने रिजर्व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। टेस्ट टीम में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और पृथ्वी साव के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे।
पढ़ें,
इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘रोहित न्यू जीलैंड के दौरे से बाहर हो गए हैं। फिलहाल उनकी स्थिति काफी अच्छी नहीं लग रही। फिजियो उनका आकलन कर रहा है। हमें बाद में पता चलेगा कि चोट की स्थिति क्या है लेकिन वह सीरीज में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।’ भारत बुधवार से न्यू जीलैंड के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पिछली दो घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल ने रोहित और राहुल के साथ बैकअप सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यू जीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 83 और नाबाद 204 रन की पारियां खेलकर सीनियर टीम में जगह पक्की की। टेस्ट टीम की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन पता चला है कि उनका चयन हो चुका है और सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
पढ़ें,
एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली पुरानी चयन समिति ने वैकल्पिक खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन औपचारिक घोषणा में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि चयन समिति के समन्वयक बीसीसीआई सचिव जय शाह कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ न्यू जीलैंड जा रहे हैं।
बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘सचिव की स्वीकृति मिलने के बाद विकल्पों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन चयनकर्ता पहले ही नाम भेज चुके हैं।’ अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है लेकिन मैच के दौरान जब फिजियो नितिन पटेल उनका उपचार कर रहे थे तो वह काफी दर्द में दिख रहे थे।
पढ़ें,
रोहित की चोट भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि 2019 में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह बल्लेबाज अच्छी लय में था। उन्होंने हाल में संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की 5-0 की जीत के दौरान दो उम्दा पारियां खेलीं। रोहित ने सुपर ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ भारत को जीत भी दिलाई।
Source: Sports