मुजफ्फरपुर-राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की पीड़िता से चलती कार में सामूहिक बलात्कार के मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच के लिए सोमवार को एक समिति गठित की। आयोग ने मामले को लेकर बिहार के डीजीपी को एक नोटिस भी जारी किया है और मामले को प्राथमिकता पर रखते हुए तेजी से जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व वाली समिति 19 और 20 सितंबर को मुजफ्फरपुर का दौरा करेगी और पीड़िता, पुलिस महानिदेशक और संभवत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी। शर्मा ने ट्वीट किया, ‘बिहार से हमारे सदस्य नियमित दौरे करते हैं और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को उठाया है लेकिन चीजों में सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा है। मैं सभी मामलों पर निजी तौर पर बिहार के डीजीपी से और संभव हुआ तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा करूंगी।’
शर्मा ने कहा, ‘वह पहले से एक पीड़िता है, उसकी मदद किए जाने की बजाय उसे इस सब से गुजरना पड़ा। हम उसे वह सभी मदद मुहैया कराएंगे जिसकी उसे जरूरत है या जिसकी वह मांग करेगी। हमें उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी।’