एशियन रेसलिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर की मेजबानी के इच्छुक: WFI

नई दिल्लीभारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर की मेजबानी का इच्छुक है जिसे चीन में करॉना वायरस संक्रमण फैलने के बाद वहां के शियान शहर में आयोजित नहीं किया जाएगा। एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर का आयोजन चीन के शहर में 27 से 29 मार्च तक होना था लेकिन करॉना संक्रमण फैलने के बाद कुश्ती की वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने वहां प्रतियोगिता नहीं कराने का फैसला किया है।

वुहान से फैलने वाला यह वायरस पहले ही लगभग 500 लोगों की जान ले चुका है जबकि चीन में 24000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने आयोजन स्थल बदलने को लेकर मेरा नजरिया मांगा था और मैंने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोच्च है। मुझे लगता है कि फैसला 10 से 12 दिन में आ जाएगा।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘अगर हमसे मेजबानी के बारे में पूछा गया तो हम निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे। एशियाई चैंपियनशिप के लिए हमारी तैयारी काफी अच्छी और शायद वे (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) उसके बाद फैसला करेंगे और हमें प्रतियोगिता की मेजबानी देंगे।’ भारत को 18 से 23 फरवरी तक एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी करनी है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *