मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रड्यूसर भूषण कुमार साल 2015 में आई की सुपरहिट फिल्म ” का रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल में होंगे और इसका डायरेक्शन वरुण धवन के भाई रोहित धवन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक रोहित ने फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली है और जल्द ही इसका प्री-प्रॉडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। यह फिल्म मुंबई पर आधारित होगी और शूटिंग के लिए जल्द ही इसकी रेकी शुरू कर दी जाएगी।
ऑरिजनल फिल्म में अजीत ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो टैक्सी ड्राइवर बन जाता है। फिल्म में श्रुति हासन, लक्ष्मी मेनन, राहुल देव, कबीर दुहान सिंह और अनिकेत चौहान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। प्रड्यूसर भूषण कुमार के लिए जॉन अब्राहम ही इस फिल्म की पहली चॉइस थे। इस समय जॉन अब्राहम ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह ‘सत्यमेव जयते’ में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में भी दिखाई देंगे। सूत्र ने बताया है कि ‘वेदलम’ के रीमेक का क्लाइमैक्स काफी अलग और इंटरेस्टिंग होगा। बता दें कि जॉन अब्राहम इससे पहले डायरेक्टर रोहित धवन के साथ फिल्म ‘देसी बॉयज’ और ‘ढिशूम’ में काम कर चुके हैं।
Source: Entertainment