गाने में दिखाई दे रही हैं रिलेशनशिप की समस्या
फिल्म ‘लव आज कल’ के नए गाने मेहरमा को दर्शन रावल और अंतरा मित्रा ने गाया है। गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म के इस गाने में आपको जोई और वीर की रिलेशनशिप में हो रही समस्याओं के बारे में दिखाया गया है। दोनों अपने रिश्ते की समस्याओं से को दूर करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
दो लवस्टोरी एक साथ चलती हैं
‘लव आज कल’ की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक तरफ जहां 2020 की लव स्टोरी चल रही है, वहां 1990 की भी एक लव स्टोरी साथ-साथ चल रही है, सेम डायलॉग के साथ। फिल्म में कार्तिक आर्यन डबल रोल प्ले कर रहे हैं। 1990 की लव स्टोरी में उनके साथ आरुषि शर्मा को तो 2020 की लव स्टोरी में उनके साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं।
वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के अलावा आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment