ली फेंकेंगे 150kmph तो फिर…: युवराज सिंह

सिडनी
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली फिर एक बार आमने-सामने होंगे। ये दोनों खिलाड़ी बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच में खेलते नजर आएंगे। यह मैच रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा।

युवराज सिडनी पहुंच चुके हैं और उन्होंने इस मैच के बारे में अपनी राय जाहिर की। युवराज जहां इलेवन का हिस्सा होंगे जिसकी कोचिंग सचिन तेंडुलकर करेंगे वहीं ली एडम गिलक्रिस्ट की टीम का हिस्सा होंगे।

ली की रफ्तार के बारे में बात करते हुए युवी ने कहा कि अगर ली 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकेगे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर वह पहले की तरह 150 kmph की स्पीड से बोलिंग करेंगे तो उनका सामना करना मुश्किल होगा। उन्होंने मजाक में कहा कि अगर ली इस उम्र में भी उस स्पीड से गेंदबाजी करेंगे तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ही खड़े रहना ज्यादा पसंद करेंगे।

रिकी पॉन्टिंग इलेवन
मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पॉन्टिंग (कप्तान), इलिस विलानी, ब्रायन लारा, फोबी लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिस्चन, ल्यूक हॉज, कोच- सचिन तेंडुलकर

एडम गिलक्रिस्ट इलेवन
एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, ऐंड्रू सायमंड्स, कॉर्टनी वॉल्शन, निक रीवॉल्ड, पीटर सीडल, फवाद अहमद (एक और नाम की घोषणा होना बाकी), कोच- टिम पेन

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *