सारा ने बताई प्राथमिकता
सारा अली खान ने कथित तौर पर कहा कि अगर व्यक्ति गुड-लुकिंग नहीं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को प्राथमिकता देंगी जो आत्म-मुग्ध न हो, जिसे वह संभाल ना सकती हों। सारा अली खान ने उन्हें बुरा दिखने वाला तो नहीं लेकिन इतना अच्छा दिखने वाला भी नहीं चाहिए जो सभी के बारे में बात करें।
वन-नाइट स्टैंड पर सारा ने दिया था यह जवाब
इससे पहले करीना कपूर ने सारा अली खान से ‘शरारती मैसेज’ भेजने और वन-नाइट स्टैंड के बारे में सवाल किया था। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा कि शरारती मैसेज तो भेजे हैं लेकिन वन-नाइट स्टैंड को लेकर उनका जवाब ना में रहा।
सारा की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं. 1’ में काम कर रही हैं। इसके साथ ही सारा अली खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।
Source: Entertainment