उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित रूप से झूठी शान के लिए युवती की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने परिवारवालों के साथ मिलकर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार किया। एसपी अभिषेक दीक्षित ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले की जानकारी दी।
मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां की एक युवती का अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वालों को उसके लव अफेयर की जानकारी नहीं थी। लेकिन 4 फरवरी की रात जब युवती अपने कथित प्रेमी से चोरीछिपे मोबाइल से बात कर रही थी, उसी दौरान भाई ने उसे बात करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद घर में लोगों को प्रेम प्रसंग की बात पता चली।
घरवालों ने युवती से जब युवक से दूर रहने को कहा तो उसने विरोध किया। इसी दौरान गुस्से में आकर उसके भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं युवती के शव को अपने घर के पास के खेत में दबा दिया। युवती के परिजनों ने पुलिस को झांसा देते हुए 5 फरवरी को थाना बरखेड़ा आकर अपनी बेटी की हत्या के संबंध में तहरीर दी।
तहरीर में खेत को खुदवाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खुदाई की गई। पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर पूछताछ की तब जाकर पता चला कि युवती की हत्या उसी के भाई ने ही की थी। किसी को शक न हो इसके लिए घरवालों ने यह सब योजना बनाई थी।
Source: International