एलजीबीटीक्यू का मुद्दा महत्वपूर्ण
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों फिल्मों की कमर्शल रेस की बात होने पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनका मानना है कि बॉक्स ऑफिस से ज्यादा एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) का मुद्दा महत्वपूर्ण है। ऐक्टर के अनुसार, इडंस्ट्री इस पर एक साथ काम कर रही है। कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि ‘दोस्ताना 2’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ दोनों बिल्कुल अलग हैं लेकिन विषय महत्वपूर्ण है। दोनों फिल्मों के बीच किसी तरह की कमर्शल रेस नहीं है।
एलजीबीटीक्यू इंडियन सिनेमा में बहुत जगह नहीं मिलीकार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्हें लगता है की एलजीबीटीक्यू को अब तक इंडियन सिनेमा में बहुत जगह नहीं मिली है और वह खुश हैं कि वे बदलाव कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि 2020 में इस तरह की स्टोरीज सामने आएंगी।
कार्तिक आर्यन कर रहे ‘लव आज कल’ का प्रमोशन
ऐक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल’ का सारा अली खान के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘भुल भूलैया 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।
Source: Entertainment