पहली बार दिखेगी पूजा-सलमान की जोड़ीसाजिद ने बताया है कि रितिक रोशन के ऑपोजिट ‘मोहनजो दारो’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस पहली बार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। साजिद ने कहा, ‘हाल में ‘हाउसफुल 4′ में पूजा के साथ काम करने के बाद हमें महसूस हुआ कि इस फिल्म के लिए वह परफेक्ट हैं। उनका स्क्रीन प्रजेंस गजब का है और सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी। यह जोड़ी कहानी में फ्रेशनेस लाएगी।’
शूटिंग से पहले होगी तैयारीबताया जा रहा है कि यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी जिसका डायरेक्श फरहद सामजी करेंगे और यह ईद 2021 पर रिलीज होगी। साजिद ने कहा, ‘पहली बार सलमान की ‘जुड़वा’ ईद पर रिलीज हुई थी। यहां तक कि मेरे डायरेक्शन में बनी ‘किक’ भी ईद पर ही रिलीज हुई थी।’ फिल्म की अक्टूबर में शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान और पूजा की एक साथ कई वर्कशॉप्स भी कराई जाएंगी ताकि दोनों लोग एक-दूसरे से सहज हो जाएं।
कुछ ऐसा होगा पूजा का किरदारइस फिल्म में सलमान एकदम नए अवतार में नजर आएंगे। पूजा का कैरक्टर एक छोटे शहर की लड़की का होगा जो सलमान के कैरक्टर से बिल्कुल अलग है। वैसे पूजा ऐसे किरदार पहले भी साउथ की फिल्मों में निभा चुकी हैं और इसीलिए इसमें उनका चुनाव किया गया है। फिल्म में सलमान के ऐक्शन सीन भी होंगे। अभी सलमान अपनी अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के बाद वह ‘किक 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे जो दिवाली 2021 पर रिलीज होगी।
Source: Entertainment