नई दिल्ली-देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की किराया दर से पर्दा उठ गया है। 4 अक्टूबर से दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली यह ट्रेन बीच में दो जगहों, क्रमशः गाजियाबाद और कानपुर में रुकेगी। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली आने वाली ट्रेन के भी बीच में यही दोनों स्टॉपेज होंगे। इसका संचालन पूरी तरह प्राइवेट कंपनी आईआरसीटीसी के हाथों में होगी। तेजस दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन यानी सोम, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रविवार को चलेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार, दो तरह की बोगियां होगीं। आइए डालते हैं, इन दोनों की किराया दर पर एक नजर…
लखनऊ से दिल्ली का किराया
एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)
दिल्ली से लखनऊ
एसी चेयर कार- ₹1,280 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹340 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,450 (बेस फेयर 1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹385 कैटरिंग चार्ज)
लखनऊ से कानपुर
एसी चेयर कार- ₹320 (बेस फेयर ₹285 + ₹15 जीएसटी + ₹20 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹630 (बेस फेयर ₹571 + ₹29 जीएसटी + ₹30 कैटरिंग चार्ज)
लखनऊ से गाजियाबाद
एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹895 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)
दिल्ली से कानपुर
एसी चेयर कार- ₹1,155 (बेस फेयर ₹776 + ₹39 जीएसटी + ₹34 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,155 (बेस फेयर ₹1,685 + ₹85 जीएसटी + ₹385 कैटरिंग चार्ज)
नवंबर में अहमदाबाद-मुंबई के बीच भी दौड़ेगी तेजस
गौरतलब है कि दिल्ली-लखनऊ के बाद नवंबर में अहमदाबाद-मुंबई तेजस की भी शुरुआत होगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिस तरह एयरपोर्ट चलाता है, उसी तरह प्राइवेट कंपनियां ट्रेन चलाएंगी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की प्राइवेट ट्रेन कंपनियां भी इसी तरह से काम करती हैं।