नोएडा, 21 फरवरी (भाषा) नोएडा में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 52 में स्थित बिजली विभाग के सब- स्टेशन में बृहस्पतिवार देर रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना में सब- स्टेशन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आग के चलते कई सेक्टरों में देर रात से शुक्रवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक बैंक के एटीएम में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘सेक्टर 52 में स्थित बिजली विभाग के सब- स्टेशन में बृहस्पतिवार देर रात को शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना में सब स्टेशन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने के चलते कई सेक्टरों की विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार दोपहर तक बाधित रही।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दमकल विभाग आग के कारणों का पता लगा रहा है। आगजनी में करोड़ों रुपये की क्षति होने की आशंका है।’’ सीएफओ ने बताया, ‘‘एक अन्य घटना में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की वजह से एटीएम पूरी तरह से जल गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।’’ सीएफओ ने बताया कि आग से हुई हानि का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों के अनुसार जब एटीएम में आग लगी थी उस समय उसमें भारी संख्या में नकदी थी।
Source: International