अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेनालिया 24 फरवरी को ताज का दीदार करने आ रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति की फेमस कार ” का के फोरकोर्ट तक जाने का रोड ब्लॉक कर दिया है। इस कार में सवार ट्रंप का काफिला ताज के करीब 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। प्रशासन की तैयारी गोल्फ कार्ट से ही ट्रंप को ताजमहल के गेट तक ले जाने की है।
‘द बीस्ट’ को ताज के 500 मीटर में जाने की इजाजत नहीं मिली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कार ‘द बीस्ट’ को ताजमहल के 500 मीटर में जाने की इजाजत अब तक नहीं मिली है। इस बारे में अभी अमेरिकी अफसरों की गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बात चल रही है। ऐसा बताया जाता है कि द बीस्ट के लिए अस्थायी पास जारी करने की बात हो रही थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। प्रशासन की तैयारी अमेरिकी फर्स्ट कपल को गोल्फ कार्ट से ही ताजमहल के फोरकोर्ट तक ले जाने की है।
जब तक रहेंगे ट्रंप, आगरा का आसमान रहेगा खाली
24 फरवरी को ताजमहल का दीदार करने आ रहे राष्ट्रपति ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेगा। इस विमान के उतरने से पहले ही आगरा के आसमान में और किसी विमान के उड़ने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसे नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। अन्य जहाज तभी गुजर सकेंगे, जब डॉनल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए प्रशासन की नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों से वार्ता चल रही है।
खेरिया हवाई अड्डे पर ट्रंप की अगवानी यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। यहां ट्रंप का काफिला ताज के लिए रवाना होगा। इसमें ‘द बीस्ट’ सहित 35 से 40 गाड़ियां रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ट्रंप का काफिला ताजमहल के करीब 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।
Source: International