कलेक्टर से फोन पर ली जानकारी, दिए जांच के निर्देश।
रायपुर- एसईसीएल कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में संचालित झिलमिली खदान का एक हिस्सा धंस जाने के कारण यहां कार्य कर रहे दो मजदूरों नारायण पिता राम साय व अख्तर हुसैन पिता असगर अली की मौत होने पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सांसद ने कोरिया कलेक्टर से घटना के संबंध में जानकारी लेने के साथ खदान में फंसे एक दर्जन से अधिक मजदूरों को निकाले जाने की व्यवस्थाओं और त्वरित राहत कार्य के बारे में जानकारी ली। मौके पर राहत एवं बचाव के सभी आवश्यक कार्य गंभीरता से कराए जाने के निर्देश सांसद ने दिए। मृतक व घायल मजदूरों के परिजनों को तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश एसईसीएल प्रबंधन व कोरिया कलेक्टर को दिए गए। सांसद ने मृत मजदूरों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है वहीं खदान में फंसे और घायल मजदूरों की कुशलता व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।