श्री बाबूलाल गौर एक निर्भीक, बेबाक,लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे – डॉ महंत
रायपुर -छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। डॉ महंत ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि स्वर्गीय श्री बाबूलाल गौर एक निर्भीक, बेबाक,लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। डॉ महंत ने स्वर्गीय श्री बाबूलाल गौर के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।