ने अपनी फिल्म का इंडिया में जमकर प्रमोशन किया। रिलीज से पहले वह यूएस में फिल्म का प्रमोशन करने एक पॉप्युलर टीवी टॉक शो पर पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने डेब्यू हिंदी प्रॉडक्शन वेंचर के अलावा मैरीड लाइफ और कई मुद्दों पर बात की।
हालांकि जरूरी नहीं है कि सारी प्रमोशनल ऐक्टिविटीज हेक्टिक ही हों पीसी ने इस दौरान काफी मजा भी किया। जिमी फैलन के चैट शो पर प्रियंका की आंखों में आंसू देखे गए लेकिन चौंकिए नहीं वजह काफी मजेदार थी।
चैट करने के दौरा चैट शो होस्ट और प्रियंका स्पाइसी चिकन विंग्स भी खाते जा रहे थे। प्रियंका ने पहले कम स्पाइसी पीस खाया फिर धीरे-धीरे तीखे पीस तक पहुंची और इसके बाद उनको आंसू रोकना मुश्किल पड़ गया।
इससे पहले उनके पति निक जोनस भी इस चैलेंज को ले चुके हैं। प्रियंका ने बिहाइंड द सीन विडियोज भी शेयर किए हैं जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में भागतीं और ग्लास से दूध पीती नजर आ रही हैं।
Source: Bollywood