मथुरा, 11 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में पेट्रो उत्पादों की आपूर्ति करने वाली मथुरा रिफाइनरी ‘भारतीय मानक-6’ (बीएस-6) ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भारत सरकार के निर्देश के अनुसार लक्ष्य से तीन माह पूर्व ही कम से कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति प्रारंभ कर देगी। गौरतलब है कि भारतीय तेल निगम की मथुरा व पानीपत रिफाइनरी अन्य पेट्रोलियम कंपनियों के साथ मिलकर एक अक्टूबर से ही राष्ट्रीय क्षेत्र सहित हरियाणा के सात जनपदों, राजस्थान के चार जनपदों, उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों और आगरा शहर में शत-प्रतिशत बीएस-6 मानक ईंधन की आपूर्ति इसी वर्ष एक अप्रैल से कर रही है। मथुरा रिफाइनरी की जन सम्पर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया, ‘‘एक अप्रैल से शत-प्रतिशत केवल भारतीय मानक (बीएस-6) श्रेणी के पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के लिए मथुरा रिफाइनरी अपने सभी संयंत्रों के उच्चीकरण (अपग्रेडेशन) के लिए 15 नवम्बर से 40 दिन का शट-डाउन लेने जा रही है। इसके बाद अगले वर्ष जनवरी से उत्पादन प्रारंभ होने पर बीएस-4 मानक का ईंधन उत्पादन पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा।’’
Source: UttarPradesh