मेगास्टार अमिताभ बच्चन के 77वें जन्मदिन पर जहां उनके परिवार और दोस्तों ने ढेर सारी तैयारियां कीं और जश्न मनाया, तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी उनके हजारों फैन्स मिलने जलसा पहुंचे।
बिग बी अपनी पोती आराध्या, बहू और बेटे यानी ऐश्वर्या-अभिषेक, बेटी श्वेता नंदा और पत्नी जया बच्चन के साथ फैन्स से मिलने पहुंचे। उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और धन्यवाद किया। बर्थडे के इस खास मौके पर पूरे बच्चन परिवार ने ट्रडिशनल कपड़े ही पहने थे। बिग बी और जया ने वाइट कैरी किया तो वहीं अभिषेक ने पिंक कुर्ता और आराध्या-ऐश्वर्या ने लाइट येलो कलर पहना।
इसके अलावा ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में भी बिग बी को उनके बर्थडे पर स्पेशल सरप्राइज दिया गया और उनके बाबूजी व कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन का एक विडियो भी दिखाया गया। इसे देख बिग बी थोड़ा भावुक हो गए। फिल्मी फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की ‘ब्रहास्त्र’ में नजर आएंगे
Source: Bollywood