एक ऐसे ऐक्टर हैं जिनका बर्थडे उनके फैंस धूमधाम से मनाते हैं। 11 अक्टूबर को उनका बर्थडे था और इस मौके पर सोशल मीडिया से लेकर उनके घर के बाहर तक बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ी रही।
उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने जन्मदिन की झलक उनके फैंस को भी दिखाई और एक तस्वीर शेयर की जिसमें बिग बी, जया बच्चन और श्वेता सभी कलर को-ऑर्डिनेटेड ऑउटफिट पहने थे।
वहीं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी खूबसूरत तस्वीर के साथ उनको विश किया। इस फोटो में अमिताभ के साथ आराध्या भी हैं। ऐश ने कैप्शन में लिखा है, ’77वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पा-दादाजी। आप पर ईश्वर का प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’
ऐश्वर्या के अलावा, करण जौहर, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा, कपिल शर्मा और टाइगर श्रॉफ ने अमिताभ बच्चन को उनके बर्थडे पर विश किया।
Source: Bollywood