बांदा: ट्रक से कुचल कर नाबालिग छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक को लगाई आग

बांदा
फतेहपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत होने के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। छात्रा उस समय साइकल से स्‍कूल जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्‍लीनर फरार हो गए।

शहर कोतवाली एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘कोतवाली क्षेत्र के मलाका गांव के वासुदेव पाल की बेटी शीलू पाल (16) शनिवार सुबह साइकल से स्कूल जा रही थी। पार करते समय बांदा की ओर से फतेहपुर आ रहे गिट्टी भरे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। अस्पताल ले जाते समय गंभीर रूप से घायल छात्रा ने दम तोड़ दिया।’

सिंह ने बताया, ‘दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ कर भाग गए। छात्रा की मौत से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। दमकल कर्मी बड़ी देर बाद आग पर काबू पा सके।’ पुलिस के मुताबिक, मृत छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *