क्या आपने नोटिस किया 'मोतीचूर चकनाचूर' के फर्स्ट लुक पोस्टर में एक ट्विस्ट?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की अगली फिल्म एकमद हटके फिल्म है। यह रोमांटिक कॉमिडी है जिसमें अथिया पहली बार नवाज के साथ आ रही हैं। फिल्म को डेब्युटेंट डायरेक्टर देबमित्र हसन डायरेक्ट कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।

पोस्टर में अथिया औ नवाजुद्दीन दूल्हा और दुल्हन के रूप में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में एक ट्विस्ट है। इसमें नवाज तो शादी की शाही कुर्सी में बैठे नजर आ रहे हैं वहीं अथिया प्लेन की सीट पर बैठी हैं। यह वेडिंग कॉमिडी भोपाल में शूट हुई है और इसका टाइटल मोतीचूर के लड्डुओं से लिया गया है जो कि हर शादी में बांटे जाते हैं।

बता दें कि यह अथिया शेट्टी की तीसरी फिल्म है। उन्होंने 2015 में हीरो से डेब्यू किया था जिसमें उनको खास नोटिस नहीं किया गया इसके बाद मुबारकां उनकी दूसरी फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। यह उनकी तीसरी फिल्म है। फिल्म के लिए दोनों ऐक्टर्स को भाषा और ऐक्सेंट की काफी ट्रेनिंग दी गई है।

फिल्म में विभा छिब्बड़ नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करुणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत वगैरह अहम भूमिकाओं में हैं।

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *