बॉलिवुड ऐक्टर और की फिल्म ” इस महीने के अंत तक रिलीज हो जाएगी। फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है। इस बीच राजकुमार राव और मौनी का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह 90 के दशक के मशहूर गाने ‘ओ लाल दुपट्टे वाली’ पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं।
यह विडियो राजकुमार राव ने यह विडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पेश करते हैं। रघु और रुक्मिणी के संग 90s के रंग।’ आप भी देखें यह मजेदार विडियो:
बता दें कि मिखिल मुसाले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा परेश रावल, बमन इरानी, गजराज राव, अमायरा दस्तूर और सुमित व्यास मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Bollywood