ऐश्वर्या राय ‘मलेफिशंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल’ में नजर आने वाली हैं। इसके ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या ने मीडिया से बात की। उन्होंने डायरेक्टर मणिरत्नम को अपना ‘गुरु’ बताया। ऐश ने कहा, वह मेरे ‘गुरु’ हैं। वह देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। मुझे अपने करियर की शुरुआत में और फिर बाद में भी उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनको ‘हां’ कहना मेरे लिए बेहद आसान होता है।’ बता दें कि ऐश्वर्या और मणिरत्नम ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
मणिरत्नम के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में ऐश्वर्या ने कहा, ‘जब फिल्म रिलीज होगी तब इसे अनुभव करिएगा और उस सफर पर जाइएगा जिसमें आपको ले जाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दर्शक बंधे रहें। इसके बारे में ज्यादा बताने से फिल्म का जादू कम हो जाएगा। इसलिए मैं कभी कहानी के बारे में बात नहीं करती। लेकिन यह फिल्म एक ऐसा अनुभव है जिसकी वजह से मैं इसका इंतजार कर रही हूं।’
Source: Bollywood