सेंट जोंसविवादित हालात में पद से हटाए जाने के तीन साल बाद को एक बार फिर वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सिमंस अगले चार साल के लिए टीम के कोच होंगे।
सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्ट इंडीज ने 2016 जीता था। सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘फिल सिमंस की वापसी अतीत के गलत फैसले को सही करना ही नहीं था बल्कि मुझे यकीन है कि हमने सही समय पर इस पद के लिए सही व्यक्ति को चुना है।’
पढ़ें,
56 साल के सिमंस टी20 क्रिकेट में मिली सफलता को हालाकि टेस्ट में नहीं दोहरा सके थे। उनके कोच रहते वेस्ट इंडीज ने 14 में से एक ही टेस्ट जीता।
Source: Sports