Bएनबीटी न्यूज, राजनगर एक्सटेंशन : Bडीएस क्रिकेट अकैडमी ने पहले अंशुमन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उसने हरि सिंह क्रिकेट अकैडमी को 108 रन से हराया। आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उद्भव के 53 रन की मदद से टीम ने 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी हरि सिंह क्रिकेट अकैडमी 54 रन पर ढेर हो गई। उद्भव ने 4 विकेट भी लिए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Source: UttarPradesh