Bएनबीटी न्यूज, एनएच 24 : Bआईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 400 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रोटरी क्लब साहिबाबाद और स्टूडेंट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी क्लब के सहयोग से शिविर का उद्घाटन डीजीई आलोक गुप्ता व विशिष्ट अतिथि एजी अमित गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त के अभाव में किसी की असमय मौत न हो, इसके लिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों और स्टाफ ने रक्तदान किया। इस दौरान रोटरी क्लब के डॉ. राकेश छारिया, रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष सीए विदुर छारिया, संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश मौजूद रहे।
Source: UttarPradesh