Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद :B फ्लैट दिलाने के नाम पर नर्स से 26 लाख रुपये की ठगी और मारपीट में 4 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। अब साहिबाबाद पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी है।
जानकारी के अनुसार, अंजुम शालीमार गार्डन में परिवार के साथ रहती हैं। वह इंदिरापुरम के शक्तिखंड स्थित एक हॉस्पिटल में नर्स हैं। उनकी मुलाकात शालीमार गार्डन निवासी जाहिद से हुई। जाहिद ने बताया कि वह बिल्डर है और सस्ते रेट में फ्लैट दिलाता है। जाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजुम को एक फ्लैट दिखाया। फ्लैट का सौदा 26 लाख रुपये में हुआ। अंजुम ने 22 दिसंबर, 2018 को जाहिद को 9.5 लाख रुपये दिए। 23 मार्च, 2019 को फ्लैट की रजिस्ट्री के नाम पर जाहिद, मोहम्मद माहिर, नरेश और सुहेल को 16 लाख, 50 हजार रुपये दिए। बाद में पता चला कि फ्लैट किसी और के नाम है। इसके बाद पीड़िता ने रकम मांगी तो आरोपितों ने मारने की धमकी दे डाली। रुपये मांगने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। अंजुम ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद शुक्रवार को चारों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।
Source: UttarPradesh