Bएनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : B निठारी कांड के अभियुक्त मोनिदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को डासना जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कचहरी में शोकसभा होने की वजह से केस में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अगली सुनवाई 1 नवंबर को होगी। निठारी कांड के 2 केसों में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई किया जाना निर्धारित था। अधिवक्ता जेपी त्यागी की मृत्यु होने की वजह से वकीलों ने शोकसभा कर दी। इस कारण केस में सुनवाई नहीं हो सकी।
Source: UttarPradesh