Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर : Bमेरठ रोड स्थित काइट शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को मिकेनिकल विभाग के तत्वावधान में 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत हुई। इसमें देश-विदेश के विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिनिधियों ने 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी का शुभारंभ हरियाणा के गुड़गांव स्थित अंसल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रफेसर राज सिंह, थाइलैंड थॉमसन यूनिवर्सिटी के प्रफेसर भरत दहिया, काइट के निदेशक डॉ. ए गर्ग, संयुक्त निदेशक मनोज गोयल, डॉ. केएल खान ने किया। प्रफेसर राज सिंह ने अभियांत्रिकी क्षेत्र की नई चुनौतियों पर बात की। प्रफेसर दहिया ने शोध की उपयोगिता पर जोर दिया। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रफेसर मो. मुजम्मिल, ओटोरियो टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कनाडा के प्रफेसर बलि वी रेड्डी, क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी के सौरभ गोयल, उमेश शर्मा, अरुणेश चंद्रा, सुबोध शर्मा व अनुराग गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Source: UttarPradesh