Bतेजाब डालने की धमकी देकर 10 साल से बना रहा था शिकार
आरोपित अपने दोस्तों के साथ भी बनवाता था संबंध
एनबीटी न्यूज, मुरादनगर
Bशहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ 10 साल से रेप कर रहा था। यही नहीं आरोपित अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनवाता था। किसी को बताने पर युवती के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता था। आरोप है कि थाने में तहरीर के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से मामले शिकायत की। गुरुवार रात एसएसपी के आदेश पर 4 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाप्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि अशोक, दीपक, राकेश और दीनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Bघर में अकेला पाकर किया रेपB
पीड़िता ने बताया कि 10 साल पहले मेरे पिता बीमार हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में थे और में अकेली घर थी। इसी बीच पड़ोसी युवक घर आया और भाई को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील विडियो और फोटो ले लिए। आरोप है कि इसके बाद से वह लगातार दुष्कर्म करता रहा है। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों से भी संबंध बनवाता था। दोस्तों से संबंध नहीं बनाने पर वह मारपीट और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था।
Bपुलिस में शिकायत करने पर तेजाब डालने की देता था धमकीB
परिवार को बताने पर आरोपित चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता था। पिछले दिनों युवती ने पूरी वारदात अपने परिवार को बताई। पहले युवती ने थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की।
Source: UttarPradesh