शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला, कुशालपुर में हुआ आयोजन
बच्चों ने भी विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किये
रायपुर ,चरामेति फाउंडेशन एवं नारायणी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कुशालपुर स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि रंजन सिन्हा के द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र श्री कुणाल सिन्हा की स्मृति दिए गए तीन सीलिंग फेन गर्मी से बच्चों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए, शाला को प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती देवी की पूजा एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक सरस्वती वंदना से हुआ।
इस अवसर पर पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वतंत्रता दिवस, स्वच्छता, वन संरक्षण एवं उपयोगिता आदि विभिन्न विषयों पर शाला के छात्रों सौरभ ठाकुर, डोमेन्द्र गोपचे, देविका पटेल, दामिनी ठाकुर, शालिनी साहू, पूर्वा यादव, विवेक सोनी, सुभाष साहू, रोशन यादव, भूमिका, अनमोल पाण्डेय एवं अनुराग पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
चरामेति फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र ओझा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरक्षित भवः फाउंडेशन के चेयरमैन श्री संदीप धुप्पड ने सड़क सुरक्षा पर एवं ग्रीन आर्मी ओफ रायपुर के संस्थापक सदस्य श्री शरद गुप्ता ने पौधा रोपण एवं पर्यावरण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजेंद्र ओझा ने तृप्तांजली भोज सेवा सहित चरामेति फाउंडेशन के विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश ठाकुर, पार्षद एवं नेता, प्रतिपक्ष- वामन राव लाखे वार्ड ने दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अर्जित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम एवं नारायणी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्यक्त किये गये विचारों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की भाषा एवं उनकी अभिव्यक्ति भविष्य में उनके उत्तम वक्ता होने के प्रति भी आश्वस्त कर रहे है।
इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सुरक्षित भवः फाउंडेशन की तरफ़ से उपस्थित समस्त बच्चों को आइ. सी. इ. आइडेंटिटी कार्ड भी (इन केस ओफ इमरजेन्सी कार्ड) वितरित किये गये तथा ग्रीन आर्मी ओफ रायपुर ने प्रतीकात्मक रूप से एक पेड़ लगाकर बच्चों से पेड की रक्षा की शपथ दिलवाई गई।
उपरोक्त कार्यक्रम श्री अजय विश्वकर्मा, सुनीला पण्ड्या, पी वी एस नागेश, कृष्ण मूर्ति कासी, किशोर साल्वे, आइ एस बी वी श्रीनिवास, संकुल समन्वयक पवन साहू, प्रधान पाठीका श्रीमती आशा राय, शाला के अन्य शिक्षक श्रीमती सपना तिवारी, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती पद्मा कश्यप, श्री विमल सोनी, श्री तिलक यादव, डा कुलदीप सिंह छाबड़ा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सपना तिवारी एवं आभार श्रीमती आशा राय द्वारा व्यक्त किया गया।