पृथ्वी साव ने रणजी में जड़ा पहला दोहरा शतक

नई दिल्ली
रणजी ट्रोफी के नए सीजन में मुंबई के युवा ओपनिंग बल्लेबाज ने धमाकेदार शुरुआत की है। मुंबई की दूसरी पारी में पृथ्वी ने आज ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक है। 179 बॉल की अपनी पारी में पृथ्वी ने 19 चौके और 7 छक्के जड़े। मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 409/4d पर घोषित की और उसके पास 533 रन की बढ़त है।

इस दोहरे शतक से पहले साव ने मैच की पहली पारी में भी शानदार 66 रन बनाए थे। अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहला दोहरा शतक ठोकने वाले पृथ्वी ने मैदान के चारो ओर रन बरसाए और बड़ौदा का कोई भी गेंदबाज उन्हें रोक नहीं पाया। इससे पहले साव का फर्स्ट क्लास करियर बेस्ट स्कोर 188 रन था। दोहरा शतक जमाने के बाद साव भार्गव भट्ट की गेंद पर बोल्ड हुए। साव ने पहले मैच ही रन बरसाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मुंबई ने अपनी पारी में 431 रन बनाए थे और तब उसका कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया था। लेकिन उसके 4 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जरूर जमाई थी और इसके बाद बड़ौदा की पहली पारी को मुंबई ने गेंदबाजों ने 307 रन पर समेट दी।

दूसरी पारी में मुंबई ने और भी शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट खोकर 409 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। दूसरी पारी में साव के अलावा उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 102 रन बनाए। अपनी बैटिंग के दम पर मुंबई ने सीजन की शानदार शुरुआत की है।

पृथ्वी साव ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में 118.50 के औसत से 237 रन बनाए थे और उन्होंने अपनी पहली (डेब्यू) इंटरनैशनल पारी में शतक भी जड़ा था। इसके बाद साव को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन साव वहां प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद साव डोपिंग में फंस गए और उन पर 8 महीने का बैन लगा। साव पर 15 नवंबर 2019 के बाद यह बैन हटा है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *