कड़ी सुरक्षा के बीच 10 साल बाद पाक सरजमीं पर टेस्ट

रावलपिंडीपाकिस्तान में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी हुई और रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ आज से (बुधवार) सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया। साल 2009 के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में यह पहला टेस्ट मैच है।

श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसलाश्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की कमान अजहर अली संभाल रहे हैं।

देखें,

आबिद और शिनवारी का डेब्यूपाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों का इस मैच से टेस्ट डेब्यू हो रहा है। ओपनर आबिद अली और उस्मान खान शिनवारी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजामरावलपिंडी में इस मैच के लिए स्टेडियम में और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी स्टेडियम के आसपास चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। जब क्रिकेटरों को स्टेडियम में लाया गया था, तब भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे थे।

2009 में हुआ था आतंकी हमलादोनों टीमों ने पिछला टेस्ट मैच 2009 में पाकिस्तान में ही खेला था, जब श्रीलंकाई टीम की बस पर आंतकी हमले हुए थे। उन हमलों के बाद पाकिस्तान में कोई भी टीम टेस्ट सीरीज के लिए नहीं गई। पाकिस्तान ने ‘होम’ टेस्ट संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में खेले।

पाक में श्रीलंका ने खेले वनडे-टी20श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी, जब उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले थे। पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेली लेकिन उसे तब 3 मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

उत्साहित है पाकपाकिस्तान इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है। इन दोनों देशों के बीच कराची के नैशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वानार्पुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बांडुला वानार्पुरा और जावेद मियांदाद को विशेष अतिथि के तौर पर न्योता भेजा।

पढ़ें,

बारिश कर सकती है खेल खराबविभाग का कहना है कि बारिश गुरुवार से शुरू हो सकती है और यह शनिवार तक जारी रह सकती है। श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर में जब पाकिस्तान आई थी तो फिर उस समय भी बारिश के कारण पहले वनडे मैच को रद्द करना पड़ा था। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और अगर बारिश आती है तो इस पर फर्क पड़ सकता है।

इसी मैदान पर 19 खिलाड़ियों ने की थी बोलिंगरावलपिंडी वही मैदान है जहां साल 1994 में ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच टेस्ट मैच में 22 में से 19 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। केवल 3 खिलाड़ी इंजमाम उल हक, जाहिद फजल और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर इयान हिली ने गेंदबाजी नहीं की थी।

प्लेइंग-XIश्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा

पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, बाबर आजम, हारिस सोहेल, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान शिनवारी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *