भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने दलितों को ‘राजनीतिक विकल्प’ देने का संकल्प जताया

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कोई रुख नहीं लेने के कारण बसपा पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दलितों को ‘‘राजनीतिक विकल्प’’ देंगे। उन्होंने युवाओं से उनसे जुड़ने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बसपा के दो सांसद संविधान को बचाने की लड़ाई छोड़कर भाग गए और भाजपा की (नागरिकता (संशोधन) विधेयक में) मदद की। उन्होंने बी आर आंबेडकर, बसपा संस्थापक कांशीराम और बहुजन समाज (दलित समुदाय) के साथ छल किया है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा कर बसपा ने मुस्लिमों को असुरक्षित महसूस करवाया और बहुजन राजनीति को कमजोर किया। आज मैं दलितों को राजनीतिक विकल्प देने की घोषणा करता हूं और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले ईमानदार, संघर्षशील और मिशनरी युवाओं से अपील करता हूं कि वे आकर नेतृत्व संभालें। जय भीम!’’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *