दीपिका पादुकोण इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में वह क्रिकेट शो में पहुंची थीं। यह पर ऐक्ट्रेस ने बताया कि रणवीर के साथ कई क्रिकेट मैच देखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रणवीर फुटबाल के बहुत बड़े फैन हैं और कभी-कभी हम दोनों एक साथ मैच देखते हैं।
क्रिकेट शो के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि राहुल द्रविड़ उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। ऐक्ट्रेस ने कहा कि मेरे कई सारे आइडल है और राहुल द्रविड़ मेरे आइडल इसलिए नहीं बने हैं कि उन्होंने खेल में योगदान दिया है बल्कि वे इसलिए बने हैं उन्होंने उससे बाहर खुद को कैसे पेश किया है। मेरे लिए वह एक ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं हमेशा सराहना करती हूं और वह बेंगलुरु से भी हैं।
दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल स्टोरी पर बेस्ड यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
Source: Entertainment