प्रमुख संवाददाता, नोएडा
अगर आपके घर से कूड़ा नहीं उठा है या देर से उठा है और आप इसकी शिकायत करते हैं तो कंट्रोल रूप से पता चल जाएगा कि आपकी शिकायत सही या नहीं। वहीं कूड़ा उठाने वाली एजेंसी भी अब आपकी शिकायत को गलत नहीं बता पाएगी। आपके घर के आगे क्यूआर कोड लगेगा। कूड़ा उठाने वाला स्टाफ हर दिन इसकी स्केनिंग करेगा और कंट्रोल रूम में इसका रेकॉर्ड होगा।
पिछले एक साल से नोएडा अथॉरिटी शहर में डोर टु डोर कूड़ा उठवाने के लिए प्रयासरत है। अथॉरिटी की ओर से चिह्नित की गई एजेंसी ने अप्रैल से कूड़ा उठाना शुरू कर दिया था। अब तक 190 गाड़ियां कूड़ा उठा रही हैं। बताया जा रहा है कि 95 प्रतिशत सेक्टर व गांव कवर हो चुके हैं। वहीं लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं कि जो गाड़ियां कूड़ा उठाने आती हैं वो दो मिनट रुकती तक नहीं। अक्सर बिना कूड़ा उठाए चली जाती हैं। कई बार आती नहीं हैं तो कभी देर से आती हैं। इन्ही सब शिकायतों के समाधान के लिए कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने शहर के सेक्टरों व सोसायटियों में घर के दरवाजे के आगे क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया है। अगले कुछ समय में हर घर के सामने यह स्टिकर लगा दिया जाएगा। हर रोज जब गाड़ी कूड़ा उठाने ाएगी तो उसका स्टाफ घर के आगे लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा। सेक्टर 39 स्थित स्वास्थ्य विभाग में बने कंट्रोल रूम में इसका रेकॉर्ड मेंटेन होगा। इसमें साफ पता चल जाएगा कि आपके घर से कूड़ा उठा है या नहीं। न आप गलत शिकायत कर पाएंगे और न ही एजेंसी आपकी शिकायत को गलत साबित कर पाएगी। अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि क्यूआर कोड के स्टिकर घरों के सामने लगने का काम शुरू हो गया है। अगले महीने तक यह काम हो जाएगा।
Source: International