वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद
नैशनल हाइवे से निकलने वाले वाहनों के लिए शनिवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। गाजियाबाद में छिजारसी टोल प्लाजा की 18 लेन पर यह सुविधा शुरू की गई है, लेकिन अभी तक केवल पांच-पांच लेन (अप-डाउन) को फास्टैग के लिए अनिवार्य किया गया है। जबकि चार-चार लेन (अप-डाउन) को कैश और फास्टैग दोनों तरह के वाहन चालक को जाने की परमिशन होगी। एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर आर.पी सिंह ने बताया कि एक महीने के अंदर सभी लेन में फास्टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा। फास्टैग वाली लेने में यदि कैश वाला जाता है तो उसे दोगुना टोल देना होगा। लेकिन कैश वाली लेन में फास्टैग वाले वाहन के जाने पर कोई आपत्ति नहीं होगी। हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। किसी को यदि किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो हम उसे तत्काल ही निपटाने की प्लानिंग कर रखी है।
मोबाइल और ऑफिस टीवी से लिंक है कैमरा
टोल प्लाजा पर लगे हुए कैमरे को अधिकारियों के मोबाइल फोन और ऑफिस के टीवी से लिंक कर दिया गया है। 24 घंटे मॉनिटरिंग की प्रक्रिया चलती रहेगी। साथ ही एनएचएआई के हेडक्वॉर्टर से भी इन कैमरों को लिंक किया गया है।
ट्रैफिक मार्शल को किया गया है तैनात
एनएचएआई के डीजीएम (तकनीकी) मुदित गर्ग ने बताया कि दो स्टाफ की दिन में और दो स्टाफ की रात में इस पर निगरानी रखने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पांच-पांच ट्रैफिक मार्शल को तैनात किया गया है। इन्हें सभी तरह के उपकरण दिए गए हैं। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल इससे निपटा जा सके।
Bयह लेन होगा फास्टैग
Bलेन नंबर-5, 6, 7, 8, 9
Bयह लेन होगा कैश/फास्टैग
Bलेन नंबर-1,2,3 और 4
लोकल हेल्पलाइन नंबर का नहीं किया इंतजाम
एनएचएआई ने फास्टैग से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए यूनिवर्सल 1033 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। जबकि लोकल स्तर पर कोई हेल्पलाइन नंबर का इंतजाम नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 1033 पर कॉल करने पर वह लोकल लेवल पर तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर की जाएगी।
Source: International