एनबीटी न्यूज, हापुड़ : बाइक सवार 3 बदमाशों ने रविवार दोपहर खुद पुलिसकर्मी बताकर पहले ट्रक की तलाशी ली, फिर 82 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
हापुड़ देहात थाना के बांगा ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक को सावई सिंह (चालक) और क्लीनर अजय मोदीनगर में चीनी लोड करने ले जा रहे थे। बाइपास पर देहात थाने के पास दो बाइक से आए बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली। बदमाशों ने चालक और क्लीनर के साथ मारपीट की और ट्रक में रखे 82 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। दिन दहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के क्षेत्रों में बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।
Source: International