घर में काम करने वाली बच्ची पर डाल दिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत

पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में की शिकार हुई एक बच्ची की सोमवार हो गई। बच्ची के परिजन का आरोप है कि बच्ची जिस व्यापारी के घर में काम करती थी उसी ने लड़की को तेजाब से झुलसा दिया। रविवार की रात सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार आरोपित व्यापारी, उसकी मां, लड़की की मौसी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यापारी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मामला कुछ इस प्रकार है कि फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले रमेश चंद्र ने 15 साल की अपनी नाबालिग बेटी को पत्नी की मौत के बाद मौसी मंजू देवी के सुपुर्द कर दिया था। मौसी मंजू ने नाबालिग बच्ची को कुछ दिन कानपुर में अपने साथ रखा। कुछ दिनों बाद पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के व्यापारी नेता अमनदीप जौली के घर पर कामकाज करने के लिए भेज दिया था।

पिता का आरोप- अमनदीप ने ऐसिड डालकर जलाया
बीते 25 नवंबर को रमेश चंद्र के पास फोन पहुंचा, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी की हालत खराब है और वह बरेली में भर्ती है। खबर पाकर पिता रमेश चंद्र बरेली आए तो वहां पर अपनी बेटी को जला हुआ पाया। पिता रमेश चंद्र ने आरोप लगाया है कि अमनदीप जौली ने उनकी बेटी को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए प्रताड़ित किया और तेजाब डालकर जला दिया। साथ ही पिता को भी धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी को यह बात बताई तो वह उन्हें भी जान से मार डालेगा।

अमनदीप ने बच्ची को जबरन बरेली से फर्रुखाबाद रिफर करवा दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई में इलाज के लिए रिफर कर दिया। जहां पर रविवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीलीभीत में सुनगढ़ी पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी अमनदीप जौली, अमनदीप की मां, नाबालिग की मौसी मंजू देवी और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504 506 और एससी-एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा गया जेल
मामले में जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि तीन दिन पहले फर्रुखाबाद निवासी रमेश चंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उनकी पुत्री को पीलीभीत निवासी अमनदीप ने तेजाब डालकर जला दिया है। जिसका इलाज सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मुख्य आरोपी अमनदीप जौली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *