कुशीनगरः नाबालिग से रेप, पंचायत ने सवा लाख रुपये में रफा-दफा किया मामला

कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी की आबरू की कीमत गांव के पंचों ने सवा लाख रुपए तय की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सुलह-समझौता कर किशोरी की इज्जत लूटने के बदले पीड़ित पक्ष को एक लाख 20 हजार रुपये देना तय किया गया। दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने का फैसला मानने में ही अपनी भलाई समझी। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। वहीं आरोपी फरार हैं।

शौच जाते वक्त हुआ था दुष्कर्म
बीते 21 नंवबर की रात गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी शौच करने गई थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों ने रूमाल में नशीला पदार्थ लगा उसका मुंह दबाकर बेहोश कर दिया और गांव के बाहर स्थित एक सुनसान मकान में ले गए। वहां दोनों युवकों ने किशोरी से दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंद कर दिया। रात भर किशोरी कमरे में बंद रही। उधर काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सुबह नशा टूटने पर खिड़की के रास्ते भाग कर किशोरी अपने घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। बेटी की आपबीती सुनकर मां सन्न रह गई।

इज्जत का हवाला देती रही पुलिस
किशोरी के पिता रिश्तेदारी में गए थे। दो दिन बाद वापस आए तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने थाने पहुंच नामजद तहरीर दी। मगर पुलिस इज्जत का हवाला देकर कार्रवाई की बजाय सुलह-समझौते की सलाह देती रही। आरोपी चूंकि दबंग बताए जा रहे हैं, ऐसे में गांव के लोग भी सुलह का दबाव बनाते रहे। बताया जाता है कि बीते रविवार को पुलिस और प्रधान के नेतृत्व में गांव के कुछ लोगों ने पंचायत कर आरोपियों पर 1 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया और मामले को रफा-दफा कर दिया।

पीड़ित पक्ष चूंकि थाने दौड़ते-दौड़ते थक गया था, ऐसे में पंचायत मानने में ही अपनी भलाई समझी और चुप हो गए। पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में नहीं है। यह गंभीर घटना है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *