नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमों ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला टी-20 दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। मेजबान दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को नौ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पश्चिम बंगाल की टीम 10.5 ओवर में 32 रन पर आउट हो गयी। दिल्ली ने 5.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने केरल को आठ विकेट से जबकि कर्नाटक ने झारखंड को सात विकेट से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 92 रन बनाये। महाराष्ट्र ने 10.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। अन्य मैच में झारखंड ने गीता महतो (50) के अर्धशतक से छह विकेट पर 156 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन कर्नाटक ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से निधि कुमारी ने सर्वाधिक 41 रन बनाये।
Source: International