उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी। इस घटना में कार का आगे का हिस्सा ट्रक के पीछे फंस गया और ट्रक में फंसी कार भी पांच किलोमीटर तक घिसटती चली गई। जानकारी होने पर ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया और मौके पर जुटे राहगीरों ने कार सवार को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, महरौली दिल्ली निवासी सुधीर बक्शी सोमवार को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार एक्सप्रेस-वे पर थाना मांट क्षेत्र में पहुंची कि आगे चल रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे चल रही कार ट्रक में पीछे से जा घुसी और फंस गई।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भी ट्रक दौड़ाता रहा। ट्रक में फंसी कार करीब 5 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस की पीआरवी ने पीछा करके बमुश्किल ट्रक को रुकवाया, जिसके बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे सुधीर बक्शी को बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कार सवार को एक खरोंच तक नहीं आई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source: International