मीराबाई चानू ने कतर इंटरनैशनल में गोल्ड मेडल जीता

दोहापूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर साइखोम ने छठे में 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। चानू ने ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में 194 किलोवर्ग में पीला तमगा हासिल किया।

ये अंक तोक्यो ओलिंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए एक भारोत्तोलक को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य सिल्वर स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा।

मणिपुर की इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट चानू स्नैच और क्लीन एंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट कर सकीं। उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया। वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थीं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *