रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात’ का कार्यक्रम आज स्थगित रहेगा। अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। वहीं आज सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नवाखाई की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में सीएम ने कहा है कि ऋषि पंचमी को नवाखाई त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है।
इसके साथ ही आज सीएम भूपेश बघेल ने सरपंचों से राज्यव्यापी कुपोषण मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया, सक्रिय भागीदारी का आव्हान करते हुए उन्होने ग्राम सरपंचों को पत्र भी लिखा है।