रायपुर-दंतेवाड़ा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को गढ़ कलेवा पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को आनंद लिया। इस दौरान पीएल पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और नगरी निकाय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी मौजूद थे।
पीएल पुनिय सहित सभी नेताओं ने गढ़ कलेवा में चीला, फरा और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद लेने के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाकर आनंद आ गया।