भोपाल-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में चोइथराम अस्पताल पहुँचकर उपचार प्राप्त कर रहे नेत्र मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। डॉक्टर्स ने बताया कि आठ मरीजों की आँखों की रोशनी अब सामान्य हो रही है।
मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर नेत्रालय में जिन लोगों की आँखों की रोशनी प्रभावित हुई थी, उन्हें आजीवन निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने चैन्नई से इलाज कराकर लौटे मरीज़ों का हालचाल भी जाना। आज धार ज़िले के नेत्र रोगियों को परीक्षण के लिये बुलाया गया था। सिलावट ने धार कलेक्टर से टेलीफोन पर चर्चा कर निर्देश दिये कि सभी मरीज़ों के परिजनों को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार बीपीएल कार्ड और आवासीय पट्टा सुविधा दी जाए। इन परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करें।