फुटबॉलर को पत्नी की भतीजी से हुआ प्यार और..

नई दिल्लीअजब प्रेम की गजब कहानी… यह स्टोरी भी तो ऐसी ही है। एक इंसान है, जिसकी वाइफ है, 3 बच्चे हैं और समाज की नजर में खुशहाल जिंदगी जी रहा है। वह तभी सभी को हैरान करते हुए 12 वर्ष पुरानी शादी को तोड़ देता है। बात यहीं खत्म नहीं होती। वह तलाक के कुछ ही महीने बाद ऐलान करता है कि वह अपनी पूर्व पत्नी की भतीजी से प्रेम संबंध में है। एक नजर में यह किसी बॉलिवुड की फिल्म लगती है, लेकिन यह सब सच में हुआ है।

यह रियल कहानी है ब्राजील के फुटबॉलर गिवानिल्दो विरेरा डि सौसा की, जिन्हें उनके फैन्स ‘हल्क’ नाम से भी जानते हैं। अपनी पत्नी इरान एंजलो से जुलाई, 2019 में अगल हुए थे। उनके अनुसार, इसके दो महीने बाद से वह अपनी वाइफ की भतीजी के प्रेम में पड़ गए। फिलहाल चीन की शंघाई सुपर लीग में एसआईपीजी के लिए खेलने वाले इस स्टार ने खुद इस बात का खुलासा किया है। इसकी पुष्टि कैमिला ने भी कर दी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो हल्क अपने नए प्यार को किसी से छुपाना नहीं चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी की भतीजी, जो उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड हैं, के पिता और भाई को अपने प्यार के बारे में जानकारी भी दे दी है।

दूसरी ओर, कैमिला ने भी अपनी बुआ इरान के लिए संदेश भेजा और कहा- रिश्ते को लेकर यह किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं है। उन्होंने ‘द सन’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा- मैं कुछ बातें आपसे अकेले में करना चाहती थी, लेकिन सही मौका नहीं मिला। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मैं नहीं जानती थी कि ऐसा हो जाएगा, लेकिन दिल पर किसका कंट्रोल होता है। मैं हर बात के लिए आपसे माफी मांगती हूं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *