आम बजट में किसानों के लिए किए गए ऐलान खुद किसान संगठनों के गले नहीं उतर रहे हैं। किसानों का साफ कहना है कि सरकारी सिर्फ फाइलों में योजना दर्ज कर पीठ थपथपा सकती है लेकिन घरालत पर इससे कोई फायदा नहीं होगा। किसान संगठनों ने इस बजट को निराशाजनक बताया है और सरकार से उनके हित में कुछ ठोस फैसला करने की मांग की है। सरकार के बजट की आलोचना करने वाले संगठनों में जैसे संगठन भी शामिल हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार का इस बार का बजट हवा-हवाई हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट से किसान का भला होने वाला नहीं हैं। सरकार के पास किसान हित के काम का रोडमैप ही नहीं हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप देने का ऐलान घरातल पर नहीं उतर पाएगा। किसानों के ट्यूबवेल के लिए लिए बड़े भवन का निर्माण करना होगा, जो खर्चीला होगा। सरकार को किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाना होगा।
‘घटाया गया है ग्रामीण भारत का बजट’
किसान शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि बजट किसानों के साथ अन्याय वाला है। 2019-20 का कुल बजट लगभग 27,86,349 करोड़ रुपये था। इसमें से कृषि मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय सबको जोड़ दें, तब ग्रामीण भारत का 2019-20 का कुल बजट लगभग 3,40,000 करोड़ रुपए था। यह कुल बजट का 12 प्रतिशत था। जबकि इस वर्ष 2020-21 का कुल बजट 30,42,230 करोड़ रुपये है, परंतु इस साल ग्रामीण भारत के सभी मंत्रालयों का बजट जोड़कर 3,38,368 करोड़ रुपये है। ग्रामीण भारत के बजट को पिछले साल के मुकाबले घटा दिया है। इस साल कुल बजट का मात्र 11 प्रतिशत है जो ग्रामीण भारत की 70 प्रतिशत आबादी संग अन्याय है।
‘किसान और सरकार के बीच 36 का आंकड़ा’
भारतीय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी हरबीर सिंह निलोहा का कहना है कि मौजूदा सरकार और किसान का 36 का आंकड़ा है। इस सरकार ने किसी भी बजट में किसान हित में कदम नहीं उठाए। यह पूंजीपतियों की सरकार है। किसानों के नाम पर लंबी चौड़ी घोषणा जरूर की गई है, लेकिन सभी आधारहीन हैं। इससे किसानों का भला होने वाला नहीं है।
Source: International